चौथे दिन ‘तेजस’ की कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा दैनिक कारोबार…
मुंबई, 01 नवंबर सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने वायुसेना अधिकारी ‘तेजस’ गिल का किरदार निभाया है। हालांकि, वह अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम साबित होती नजर आ रही हैं। आलम यह है कि ‘तेजस’ की कमाई रिलीज के चौथ दिन ही लाखों में सिमट गई है। टिकट न बिकने के कारण इसके कई शो रद्द भी हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेजस’ ने रिलीज के चौथ दिन महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये हो गया है। ‘तेजस’ ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.30 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही। फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला और इसने तीसरे दिन 1.20 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘तेजस’ में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। टिकट खिड़की पर ‘तेजस’ का सामना ‘12वीं फेल’ से हो रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट