प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज…
मुंबई, 03 नवंबर। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्म विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विवाह 3 प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, वहीं आम्रपाली दुबे फिल्म विवाह 3 चिंटू के अपोजिट मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म यशी फिल्म्स ,अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और निशांत उज्जवल निर्मित है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म विवाह 3 को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। ऐसे में हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें। उन्होंने कहा कि हमने बतौर निर्माता इस फिल्म को पूरी तन्मयता से बनाया है। हम कभी भी फिल्म की क्वालिटी से समझौता नहीं करते हैं और यही वजह है कि हमने एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आने की कोशिश की है।
फिल्म विवाह 3 में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, राम सुजन सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप एवं सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी ,अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता एवं लक्की विश्वकर्मा हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट