आयकर विभाग का तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन तीन जगह छापा,..
चेन्नई/नई दिल्ली, 04 नवंबर । तमिलनाडु के करूर में लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग ने तीन जगह छापा मारा है। विभाग की टीम करूर में पूर्व डीएमके सचिव वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास की तलाशी ले रही है। इसके साथ ही आयकर अधिकारी गांधीपुरम में फाइनेंसर सुरेश के कार्यालय और केवीपी नगर में उनके आवास पर भी मौजूद हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु के राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ईवी वेलु से जुड़े 40 ठिकानों पर छापा मारा था।
सियासी मियार की रिपोर्ट