फिलीपींस में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत..
मनीला, 06 नवंबर फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्व में स्थित रिजाल प्रांत में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल रयान मनोंगडो ने एक रेडियो साक्षात्कार में बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे एंटीपोलो शहर में एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे से टकरा गई और उसके नीचे फिसल गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बचावकर्मियों को क्षतिग्रस्त कार से चार शव निकालते हुए दिखाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रेपोर्ट