Wednesday , January 8 2025

डीएफसी श्रीलंका में अडाणी के संयुक्त उद्यम में 55.3 करोड़ अमरीकी डॉलर का करेगी निवेश..

डीएफसी श्रीलंका में अडाणी के संयुक्त उद्यम में 55.3 करोड़ अमरीकी डॉलर का करेगी निवेश..

नई दिल्ली, 08 नवंबर । यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में 55.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा।

कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड भारत के सबसे बड़े बंदरगाह प्रबंधक अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड, श्रीलंका के प्रमुख उद्यम जॉन कील्स होल्डिंग्स (जेकेएच) और श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी के अधीन है। डीएफसी अमेरिकी सरकार की विकास वित्त संस्था है।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल कोलंबो बंदरगाह में गहरे पानी के शिपिंग कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए किया जाएगा।

बयान के अनुसार, ‘‘(यह) निजी क्षेत्र नीत वृद्धि को सुविधाजनक बनाएगा और श्रीलंका के आर्थिक सुधार में सहायता के लिए महत्वपूर्ण विदेशी मुद्रा को आकर्षित करेगा।’’ बयान के अनुसार, अमेरिका, भारत और श्रीलंका ‘स्मार्ट’ तथा हरित बंदरगाहों जैसे टिकाऊ बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट