सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा…
नई दिल्ली, 08 नवंबर । सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर नौ करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.51 करोड़ रुपये रहा था।
एसटीईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कुल आय सालाना आधार पर 258.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 275.66 करोड़ रुपये हो गई। खर्च 263.32 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 248.17 करोड़ रुपये था।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस तिमाही में कंपनी ने मजबूत वित्त प्रदर्शन किया जो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ठेकों और क्षमता वृद्धि को दर्शाता है। नई दिल्ली स्थित एसटीईएल दूरसंचार कंपनियों के लिए इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, खरीद, निर्माण आदि का काम करती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट