सुरक्षा बलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया..
श्रीनगर, । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ शोपियां के कैथोहलान इलाके में गत रात शुरू किए गए घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान हुई। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ से संबद्ध एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हथियार और गोला-बारूद सहित
आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।” पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशकआर आर स्वैन ने बुधवार को शोपियां और पुलवामा कश्मीर जिलों का दौरा किया था और इन जिलों के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की प्रत्यक्ष समीक्षा करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट