गाजा में अल शिफा अस्पताल के पास इजरायली हमले में छह की मौत..
गाजा, 10 नवंबर। गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल से सटे इलाके में इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में छह लोग मारे गए हैं।
अस्पताल के निदेशक ने शुक्रवार को स्काई न्यूज अरब को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अस्पताल से सटे इलाके में हवाई हमले में छह लोग मारे गए हैं और अन्य घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि हवाई हमला उस तंबू के करीब किया गया था, जहां पत्रकार रह रहे थे।
मीडिया ने बताया कि इजरायल के विमानों ने इंडोनेशिया अस्पताल और अल रान्तिसी अस्पताल से सटे इलाकों में भी हवाई हमले किए हैं।
सियासी मियार की रपोर्ट