Wednesday , January 1 2025

हाउसफुल 5 की टोली में शामिल हुईं नोरा फतेही, अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाएंगी अभिनेत्री…

हाउसफुल 5 की टोली में शामिल हुईं नोरा फतेही, अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाएंगी अभिनेत्री…

मुंबई, 10 नवंबर अपने डांस से धूम मचाने वाली नोरा फतेही अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अपनी खूबसूरती के चलते भी वह अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं।नोरा को अब तक कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन उनकी भूमिका महज फिल्म के गाने तक सीमित रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में नोरा पर्दे पर बतौर अभिनेत्री अपना हुनर दिखाएंगी।खबर है कि वह अक्षय कुमार अभिनीत हाउसफुल 5 से जुड़ गई हैं और इसमें उनकी भूमिका बेहद अहम है।रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा को हाउसफुल 5 का हिस्सा बना दिया गया है। फिल्म के सिलसिले में उनसे लगातार बातचीत चल रही है और इसमें उनकी भूमिका भी दमदार होगी। फिल्म में नोरा को पहले कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिलेगा।वह अक्षय कुमार, रवीना टंडन और फिल्म के दूसरे कलाकारों की तरह अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करती दिखेंगी। फिल्म में जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी।इस साल जून में सुपरहिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त यानी हाउसफुल 5 का ऐलान हुआ था।अक्षय ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, 5 गुना पागलपन के लिए तैयार रहें। आपके लिए लेकर आ रहे हैं हाउसफुल 5, जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी तरुण मनसुखानी और प्रोडक्शन का काम साजिद नाडियाडवाला के जिम्मे हैं।2024 में दिवाली के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे।नोरा को साउथ की फिल्मों में हमेशा मेहमान भूमिका में ही देखा गया है। हालांकि, अब वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।उन्हें साउथ के मशहूर अभिनेता वरुण तेज की तेलुगु फिल्म मटका में देखा जाएगा। इसमें भी उनकी भूमिका शानदार होगी। इसके जरिए नोरा ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है।करुणा कुमार के निर्देशन में बन रही यह 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।वरुण हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। उनके पिता तेलुुगु सिनेमा के अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू हैं। नागेंद्र सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई हैं। वरुण ने बतौर बाल कलाकार अपने पिता की फिल्म हैंड्सअप से शुरुआत की थी।नोरा हिंदी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म के निर्देशक कुणाल खेमू हैं। उन्होंने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है।दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में नोरा पहली बार लीड रोल अदा करती दिखेंगी। नोरा खुद इस फिल्म से जुड़कर खुश हैं और अभिनय जगत में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी फिल्म के निर्माता हैं।

सियासी मियार की रपोर्ट