Thursday , January 2 2025

कविता : अपना दिल..

कविता : अपना दिल..

जब अपना दिल टूटता है तो एहसास होता है।
सुकून मिल जाता है जब कोई आसपास होता है।
दुःख से जो दिल का नाता है अपने, हाँ अपने
जो दिल को दुःख देता है, वो दिल का खास होता है
दे कोई झूठा ही दिलासा जो दिल को अपने
वही तो दिल को बार बार तलाश होता है।
जो कहती हैं वक़्त की घड़ियां उन्हें हम सुने
हम सोचते ही रहते हैं पर कुछ ही काश होता है।।

सियासी मियार की रीपोर्ट