Saturday , January 4 2025

बड़े पर्दे के बाद शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज..

बड़े पर्दे के बाद शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज..

मुंबई, 18 नवंबर। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं साथ ही वे अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. शाहरुख खान और काजोल स्टारर बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शिल्पा शेट्टी ने अपने अब तक के करियर में कईं हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थी जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब शिल्पा की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं ओटीटी पर ‘सुखी’ को कब और कहां देखा जा सकता है?सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद शिल्पा शेटटी के लीड रोल वाली फिल्म ‘सुखी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है. ये फिल्म पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. नेटफ्लिक्स ने ‘सुखी’ की ओटीटी रिलीज को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनाउंसमेंट की है. फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है, वीकेंड और भी ज्यादा ‘सुखी’ हो गया. स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा में टैलेंटेड शिल्पा शेट्टी को देखें. ‘सुखी’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सोनाली जोशी ने ‘सुखी’ को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शिल्पा के साथ कुशा कपिला, अमित साध, दिलनाज ईरानी, किरण कुमार, विनोद नागपाल ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी एक 38 साल की हाउसवाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म उन महिलाओं की जिंदगी की कहानी दिखाती हैं जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले इस कदर दब जाती हैं कि खुद को ही भूल जाती हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

सियासी मियार की रिपोर्ट