Thursday , January 2 2025

क्रिकेट विश्व कप: फिल्मी हस्तियों ने टीम इंडिया की सराहना की..

क्रिकेट विश्व कप: फिल्मी हस्तियों ने टीम इंडिया की सराहना की..

मुंबई, 20 नवंबर (। अजय देवगन, करीना कपूर खान, सुनील शेट्टी और आयुष्मान खुराना सहित कई फिल्म कलाकारों ने विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के अथक प्रयास की सराहना की।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए।

देवगन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं।’’

विकेटकीपर-बल्लेबाज के एल राहुल के ससुर शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी और भारतीय टीम के ‘‘विश्वस्तरीय’’ प्रदर्शन की सराहना की।

करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘केवल प्यार और सम्मान… टीम इंडिया, मुश्किल लड़ाई, लेकिन अच्छा खेला।’’

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वाले आयुष्मान ने भी टीम इंडिया के प्रयासों की सराहना की।

इनके अलावा अभिषेक बच्चन, दिया मिर्जा और वीर दास समेत कई फिल्मी कलाकारों ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन और फाइनल में इसके प्रयास की सराहना की।

सियासी मियार की रिपोर्ट