ऐसे पार्टनर की तरफ अट्रैक्ट होती हैं महिलाएं…
प्यार जैसा खूबसूरत अहसास हर किसी की जिंदगी को कुछ स्पेशल बना देता है अगर इसमें आपके हम सफर का साथ मिल जाए तो बस आपकी जिंदगी बदल जाती है। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि खाना बनाना और रसोई संभालना सिर्फ महिलाओं का काम है वहीं कुछ घरों में रसोई संभालना पुरुषों की जिम्मेदारी होती है। पर प्रोफेशनल तौर पर देखा जाए तो खाना पकाने में पुरुषों का ही सबसे बड़ा योगदान है। महिलाएं भी ऐसे पुरुषों को पसंद करती है व उनकी तरफ अट्रैक्ट होती हैं। ऐसे में अपनी पार्टनर को खुश करने के लिए बस आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे…
-अपने जीवनसाथी को सरप्राइज पार्टी देन कर, कोई ऐसा काम कर के जिससे पार्टनर को खुशी हो या फिर पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बीताने के लिए उनके साथ कैंडल लाइट डिनर का आयोजन कर सकते हैं।
-सप्ताह के अंत में जब आप फ्री होते है तो घर पर कोशिश करें कि आप अपने साथी की रसोई के काम काज में इनकी मदद करें या फिर उन्हें कहीं घुमाने के लिए लेकर जाए।
-अगर आपकी पार्टनर बीमार है और काम नही कर सकती ऐसे में आप उन्हें रेस्ट करने के लिए समय दें और आप खुद खाना बना कर दे सकते है।
-अपनी वाइफ को सरप्राइज देने के लिए आप सुबह का खाना तैयार करके उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते है। ऐसा करने से आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा।
-अपने पार्टनर के साथ कभी-कभी बाहर शॉपिंग करने जाएं जिससे आप दोनों के मूड में थोड़ा बदलाव आने के साथ-साथ आपस में प्यार भी बढ़ जाएगा।
-अपने पार्टनर को रिझाने के लिए उसकी पसंद का ध्यान रखें कि उन्हें कौन सा रंग पसंद हैं या उन्हें किस चीज से ज्यादा खुशी मिल सकती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट