एफबीआई ने नियाग्रा फॉल्स के पुल पर कार हादसा मामले की जांच खत्म की, आतंकवादी घटना के संकेत नहीं.
नियाग्रा फॉल्स (अमेरिका), 24 नवंबर अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स सीमा चौकी पर भीषण कार हादसे में दो लोगों की मौत के मामले में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने अपनी जांच बंद कर दी है। एफबीआई को मामले में आतंकवादी घटना के कोई संकेत नहीं मिले। यह खबर अमेरिकी नागरिकों के लिए राहत की बात है क्योंकि देश में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं।
एफबीआई का यह फैसला बुधवार देर रात आया। घटना के संबंध में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी फुटेज में एक वाहन सड़क पर एक चौराहे से होकर गुजरता दिख रहा है, जो हवा में मध्यम ऊंचाई तक उछलता है तथा कलाबाजियां खाता हुआ एक बूथ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इसके बाद नियाग्रा फॉल्स में रेनबो ब्रिज पर वाहन में विस्फोट हो जाता है।स्थानीय पुलिस अब इसे यातायात मामले के तौर पर देख रही है।
एफबीआई के बुफैलो स्थित कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘घटनास्थल पर जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला और इसमें आतंकवादी घटना के कोई संकेत नहीं मिले हैं। मामला अब नियाग्रा फॉल्स पुलिस विभाग को सौंपा जा रहा है।’’
शहर के पुलिस विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मामला अब नियाग्रा फॉल्स पुलिस विभाग की दुर्घटना प्रबंधन इकाई देखेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘घटना की जटिलता के मद्देनजर जांच पूरी होने में कुछ समय लगेगा।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट