बीकानेरवाला ने पंजाब के मोंटाना समूह के साथ किया गठजोड़..
चंडीगढ़, 24 नवंबर । बीकानेरवाला ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पंजाब के मोंटाना समूह के साथ गठजोड़ किया है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह कदम विस्तार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसका मकसद व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचना है।
मोंटाना समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज मधुकर ने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। पूरा दल आने वाले वर्षों में इस ब्रांड को वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम बनाने का हर संभव प्रयास करेगा।
बीकानेरवाला के सीईओ सुरेश कुमार ने भी मीडिया को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी के वर्तमान संचालन और भविष्य की विस्तार योजना के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी देश के उत्तरी हिस्से में पंजाब और जम्मू-कश्मीर, दक्षिण में तमिलनाडु तथा कर्नाटक और पश्चिमी हिस्से में महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित करेगी।
कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन को प्राथमिकता दी जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट