आईओसी, गेल पर लगातार दूसरी तिमाही में लगा जुर्माना..
नई दिल्ली, 26 नवंबर इंडियन ऑयल और गेल (इंडिया) लिमिटेड सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व गैस कंपनियों पर निदेशक मंडल में आवश्यक संख्या में स्वतंत्र निदेशकों न होने संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहने के लिए लगातार दूसरी तिमाही में जुर्माना लगाया गया है।
बीएसई और एनएसई ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड, गेल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड पर 5.42-5.42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
कंपनियों ने शेयर बाजार को अलग-अलग दी जानकारी में बीएसई और एनएसई द्वारा लगाए गए जुर्माने का विवरण दिया। हालांकि साथ ही दावा किया कि निदेशकों की नियुक्ति सरकार के अधीन है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।
इन सभी कंपनियों पर एक समान 5,42,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं ओएनजीसी पर पहले 3.36 लाख रुपये, आईओसी पर 5.36 लाख रुपये और गेल पर 2.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
सियासी मियार की रेपोर्ट