पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा..
चंडीगढ़, 28 नवंबर । बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने वाले ड्रोन पर फायरिंग करके उसे वापस खदेड़ दिया। बीएसएफ ने बाद में एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया है।
बीएसएफ के अनुसार सोमवार की रात गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत बीओपी साधांवाली पर तैनात 27 बटालियन टीम ने एक ड्रोन भारतीय सीमा में देखा, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग कर दी।इसके बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई।
आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन या तो पाकिस्तानी सीमा में लौट गया या फिर कहीं भारतीय सीमा में ढेर हो गया।
इसी आधार पर बीएसएफ ने मंगलवार की सुबह सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ को ड्रोन नहीं मिला था। बीएसएफ ने बीते 15 दिनों के भीतर भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले 13 पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट