कोहरे की आशंका से अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के कुछ फेरे निरस्त रहेंगे…
कोटा, 28 नवंबर । रेलवे ने आगामी कुहांसे के मौसम में दिसम्बर से फरवरी माह तक अजमेर-सियालदह के कुछ फेरे निरस्त करने का फैसला किया है। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन भरतपुर होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12987/12988 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिसम्बर से फरवरी 2024 में सप्ताह में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को अजमेर से एवं बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सियालदह से निरस्त रहेगी। उक्त अवधि में दोनों दिशाओं में सप्ताह में केवल चार दिन चलेगी। सूत्रों ने बताया कि अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के अजमेर से 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16,19, 21,23,26,28 एवं 30 दिसम्बर, 2,4,6,9,11, 13,16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी को निरस्त रहेगी। सूत्रों ने बताया कि सियालदह से 3, 6,8,10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 3,5,7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 जनवरी, 2,4,7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 फरवरी,1 जनवरी को निरस्त रहेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट