टोयोटा की नवंबर में बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई..
नई दिल्ली, 01 दिसंबर । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 17,818 इकाई हो गई।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 इकाई रही।
वहीं 894 इकाइयों का निर्यात किया गया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘बेहतर बुकिंग से त्योहारी सीजन अच्छा रहा। हम यह देखकर खुश हैं कि बाजार में हमारे हर खंड को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
टीकेएम के अनुसार, इस वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) तक उसकी संचयी बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 2,10,497 इकाई रही, जो 2022 की समान अवधि में 1,49,995 इकाई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट