फिजी द्वीप समूह में 5.0 तीव्रता का भूकंप…
बीजिंग, 01 दिसंबर फिजी द्वीप समूह क्षेत्र में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार रात 2320 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी शुक्रवार को जीएफजेड जर्मन रिसर्च
सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में भूकंप का केंद्र, 574.1 किमी की गहराई में, 18.00 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 178.11 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट