निजी बस एवं स्कूल बस में भिड़ंत: दो की मौत,..
अजमेर,। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में आज सुबह एक निजी बस एवं स्कूल बस में भिड़ंत होने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा करीब दस से अधिक बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह हादसा रूपनगढ़ थानाक्षेत्र के करकेड़ी एवं अमरपुरा गांव के बीच हुआ। हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट एवं एक बच्चे की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर थाने के सहायक निरीक्षक महादेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और राहत शुरू की।
बताया जा रहा है कि घायल बच्चों का करकेड़ी के सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया जहां से छह बच्चों को अजमेर रैफर किया गया है।