Wednesday , January 8 2025

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हो गई वापसी,नए शो का प्रोमो जारी कर किया ऐलान..

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हो गई वापसी,नए शो का प्रोमो जारी कर किया ऐलान..

मुंबई, 03 दिसंबर। कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी दर्शकों को बड़ी पसंद आती थी। कामेडी नाइट्स विद कपिल में जब सुनील गुत्थी बनकर आते थे तो शो देखने का मजा दोगुना हो जाता था।हालांकि, फिर दोनों कलाकारों के बीच झगड़ा हुआ। लिहाजा सुनील ने कपिल का शो छोड़ अपना रास्ता अलग कर दिया। बावजूद इसके प्रशंसक दोनों को पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब थे।अब आखिरकार प्रशंसकों का यह इंतजार खत्म हो गया है

। कपिल और सुनील दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की घोषणा की है। कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक प्रोमो जारी कर लिखा, दिल थाम के बैठिए, जिस घड़ी का इंतजार था, वो आ गई है। हम साथ आ गए हैं, सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स के नए शो में। शो में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अनुकल्प गोस्वामी भी दर्शकों को गुदागुदाएंगे, जो वीडियो में भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सुनील और कपिल फ्लाइट में हुई अपनी लड़ाई का भी जिक्र करते हैं। कपिल कहते हैं कि वे साथ लौट रहे हैं। तभी सुनील तंज कसते हैं कि ऑस्ट्रेलिया रहने देते हैं। फिर वो ये भी कहते हैं कि इस बार बाय रोड जाएंगे फ्लाइट से नहीं।कपिल ने कुछ ही दिन पहले अपने इस शो का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि फॉर्मेट से लेकर घर तक, शो में कई बदलाव आएंगे, लेकिन मंडली पुरानी रहेगी। सुनील द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर भी खूब मशहूर हुए थे। उनके बाहर होने से शो की टीआरपी काफी प्रभावित हुई थी। दोनों के बीच विवाद काफी चर्चा में रहा था। 2017 में ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में सुनील और कपिल के बीच झड़प हो गई थी। कहा जाता है कि कपिल ने तुनकमिजाजी में सुनील पर हाथ भी उठा दिया था। इसी वजह से सुनील ने उनका शो छोड़ दिया था।कपिल ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने सुनील के साथ लड़ाई की, ठीक है, लेकिन मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही मैं उनसे असुरक्षित था। उन्होंने कहा था, मैं गुस्सैल स्वभाव का था और यह बात मैं मानता हूं। यह मेरे खून में था। मैं बहुत गुस्सैल था। मैं जोश से प्यार करता हूं और जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं अपना आपा खो देता हूं। हालांकि, अब मैं ऐसा नहीं हूं।

सियासी मियार की रेपोर्ट