Wednesday , December 25 2024

गहलोत ने चुनाव में विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को दी बधाई…

गहलोत ने चुनाव में विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को दी बधाई…

जयपुर, राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा आम चुनाव में विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई दी है।
श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव जीतने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा “आशा है कि आज सभी कांग्रेस पार्टी की नीति, विचारधारा एवं सिद्धांत को आगे बढ़ाने का काम बखूबी करेंगे एवं राजस्थान की जनता के हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने 69 सीटें जीती है जबकि उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल ने भी एक सीट पर विजय पाई हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट