Monday , January 6 2025

कोलकाता पहुंचे सलमान खान, सुरक्षा कड़ी…

कोलकाता पहुंचे सलमान खान, सुरक्षा कड़ी…

कोलकाता, 05 दिसंबर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान मंगलवार को कोलकाता पहुंचे हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकी के बीच पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से 29 वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सलमान खान सुबह 6:45 बजे करीब हवाई अड्डे पर उतरे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां उनके फैंस की भारी भीड़ थी। उनके स्वागत के लिए मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनके साथ मिल कर सलमान खान ने फैंस की ओर देखकर नमस्कार किया और हाथ हिलाया। उन्हें सीधे ग्रीन कॉरिडोर बना कर उनके होटल ले जाया गया।

उल्लेखनीय है कि हर साल कोलकाता में आयोजित होने वाले बहुचर्चित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सोमवार रात को ही अभिनेता अनिल कपूर भी पहुंच चुके हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट