Thursday , January 2 2025

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ रिलीज..

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ रिलीज..

मुंबई, 07 दिसंबर भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ रिलीज हो गया है।

यार कठूआई दिसंबर में गाना कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में कल्लू और रक्षा गुप्ता की केमेस्ट्री नजर आ रही है।इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ गाया है।

वहीं, गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ को लेकर कल्लू कहा कि सर्दी का मौसम है, तो हमने यह गाना उसी अनुसार बनाया है। लोकगीत और भोजपुरी संस्कृति में ये सदियों से होता आ रहा है कि समय और त्यौहार के अनुसार गाने बनाये जाते हैं। मैंने उस परम्परा को जीवित रखा है और यह खूबसूरत गाना लेकर अपने चाहने वाले फैंस के सामने आया हूं। उम्मीद करता हूं कि गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ सबों को पसंद आ रहा होगा।मेरा यह गाना फुल कमर्शियल और मनोरंजक है। इस गाने को करने में बड़ा मजा आया। मैं भोजपुरी संगीतप्रेमियों से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आता रहूंगा।

गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ के गीतकार सूरज सिंह और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। डांस मास्टर-सनी सोनकर हैं। डीओपी सुनील बाबा और गौरव हैं। संपादक पप्पू वर्मा हैं। निर्माता आशू बाबा हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट