Sunday , January 5 2025

अमेरिका में तूफान से छह की मौत….

अमेरिका में तूफान से छह की मौत….

वाशिंगटन, 10 दिसंबर। अमेरिका के टेनेसी प्रांत में तूफान के कारण करीब छह लोगों की मौत और लगभग 23 लोग घायल हो गये। स्थानीय अधिकारियों और पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नैशविले पुलिस ने एक्स पर कहा, “नेस्बिट लेन पर गंभीर क्षति हुई है, जहां करीब तीन लोगों की मौत हुई।”
सूत्रों के अनुसार, मोंटगोमरी काउंटी में तीन और डेविडसन देश के नैशविले शहर में तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तूफान के कारण प्रांत में बड़े पैमाने पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

सियासी मियार की रपोर्ट