संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने 575 करोड़ रुपये में लुमेन जीआर, डेल्टाकार्ब एसए का किया अधिग्रहण..
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने करीब 575 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया के लुमेन ग्रुप और स्विट्जरलैंड के डेल्टाकार्ब एसए का अधिग्रहण करने की घोषणा की।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उसके पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम ग्रुप बीवी को लुमेन ग्रुप और डेल्टाकार्ब एसए का अधिग्रहण करने की अनुमति दे दी।
लुमेन ग्रुप में लुमेन ऑस्ट्रेलिया पीटीआई लिमिटेड, लुमेन इंटरनेशनल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसकी लुमेन उत्तरी अमेरिका, लुमेन थाईलैंड, लुमेन यूरोप में 100 प्रतिशत और लुमेन दक्षिण अफ्रीका में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है), लुमेन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और लुमेन स्पेशल कन्वर्जन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
कंपनी के अनुसार, इसमें लुमेन दक्षिण अफ्रिका शामिल नहीं होगी। विलय के लिए दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों से अनुमोदन की आवश्यकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट