सीजीएचएस वेलनेस केंद्रों की संख्या वर्तमान 80 से बढ़ाकर 100 की जाएगी: मांडविया..
नई दिल्ली, 15 दिसंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देश में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) वेलनेस केंद्र की संख्या आने वाले दिनों में वर्तमान 80 से बढ़ाकर 100 की जाएगी।
उन्होंने कहा, ”पहले निजी अस्पताल अनेक कारणों से सीजीएचएस लाभार्थियों को अंतिम प्राथमिकता देते थे। इन कारणों में सरकार की ओर से भुगतान में देरी भी शामिल है। अब लंबित भुगतान से जुड़े मुद्दों के समय पर समाधान की वजह से सीजीएचएस लाभार्थियों को शीर्ष प्राथमिकता मिल रही है।”
मांडविया ने शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग संस्थान में सीजीएचएस के तीन वेलनेस केंद्र और एक रोबोटिक सर्जरी इकाई का उद्घाटन किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट