Sunday , December 29 2024

ईरानी मॉडल और डांसर हैं तन्नाज दावोदी एनिमल में जमाल कुडू गाने में दिखने वाली हसीना…

ईरानी मॉडल और डांसर हैं तन्नाज दावोदी एनिमल में जमाल कुडू गाने में दिखने वाली हसीना…

मुंबई, 18 दिसंबर । जमाल कुडू गाने में जहां बॉबी देओल ने अपने अंदाज से खूब लाइमलाइट बंटोरी तो वहीं खूबसूरत सी स्माइल वाली इस लड़की के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. चलिए बताते हैं ये लड़की कौन है और इस गाने ने कैसे उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. एनिमल फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने भी इस वक्त खूब चर्चा में हैं और सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया है बॉबी देओल की एंट्री वाला गाना जमाल कुडूÓ. गाना काफी यूनिक है और उससे भी यूनिक है बॉबी देओल का इसमें डांस. लेकिन इस गाने में को गाती हुई लड़की भी इस वक्त खूब लाइमलाइट में है. गाने जमाल कुडू से वायरल हुई इस लड़की का नाम है तन्नाज दावोदी. जो ईरान की मॉडल और एक डांसर हैं. महज 26 साल की तन्नाज यूं तो पहले भी कई गानों और सेलेब्स के साथ परफॉर्म करती दिख चुकी हैं लेकिन जमाल कुडू ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया है. अब हर जगह इनके चर्चे भी खूब हो रहे हैं. वरुण धवन, नोरा फतेही, जॉन अब्राहम से लेकर सनी लियोन तक के साथ तन्नाज ने स्टेज शेयर किया है वो अक्सर इनके साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई हैं. लेकिन एक गाने ने उनकी किस्मत ही बदलकर रख दी है. तन्नाज गाने में भी एक सिंगर के तौर पर दिख रही हैं जो जमाल कुडू गाना गा रही हैं. ये गाना एनिमल फिल्म में बॉबी देओल की तीसरी शादी के दौरान बजता है और ये ही एक्टर की एंट्री सीन है. वहीं जब से ये गाना यूट्यूब पर आया है तब से तन्नाज की फैन फोलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ चुकी है. इंस्टाग्राम पर तेजी से तन्नाज दावोदी के फोलोअर्स बढ़े हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एनिमल फिल्म का ये गाना रिलीज होने से पहले तन्नाज के मुश्किल से 10 हजार फोलोअर्स थे 2 हफ्तों के भीतर उनके इंस्टाग्राम फोलोअर्स की संख्या 2.6 लाख तक पहुंच गई है. इस एक गाने की बदौलत आज तन्नाज दावोदी जो अब तक खूब मेहनत करने के बावजूद गुमनामी में गुम थीं वो रातों रात किसी स्टार से कम नहीं रहीं. अब उन्हें जमाल कुडू गर्ल के नाम से जाना जा रहा है.

सियासी मियार की रीपोर्ट