Saturday , January 4 2025

वीकेंड पर बढ़ी हाय नन्ना की कमाई! नानी की फिल्म ने दसवें दिन भी किया धांसू कलेक्शन..

वीकेंड पर बढ़ी हाय नन्ना की कमाई! नानी की फिल्म ने दसवें दिन भी किया धांसू कलेक्शन..

मुंबई, 18 दिसंबर । नानी और मृणाल ठाकुर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री धमाल मचा रही है. उनकी फिल्म हाय नन्ना 7 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. हाय नन्ना हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. लगभग 5 करोड़ से ओपनिंग करने वाली नानी की फिल्म ने 10 दिनों में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रिपोर्ट की मानें तो हाय नन्ना पिछले कुछ दिनों से 1 से 2.5 करोड़ तक का कारोबार कर रही थी. लेकिन दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. फिल्म ने नवें दिन भी सिर्फ 1.2 करोड़ो रुपए का ही बिजनेस किया था और अब 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन 2.75 रुपए कमा लिए हैं और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 35.83 करोड़ रुपए हो गया है.शौरयुव के डायरेक्शन में बनी फिल्म हाय नन्ना बाप-बेटी के रिश्ते पर फोकस करती है. फिल्म में नानी ने विराज का किरदार निभाया है जो पेशे से एक फोटोग्राफर है. उसकी 6 साल की एक बेटी माही है जिसका किरदार चाइल्ड आर्टिलस्ट कियारा खन्ना ने निभाया है.एक सिंगल फादर होकर भी विराज अपनी बेटी का काफी ख्याल रखते हैं. वहीं माही अपनी मां के बारे में जानना चाहती है. इस बीच यशना (मृणाल ठाकुर) की एंट्री होती है और सब बदल जाता है.

सियासी मियार की रीपोर्ट