दक्षिण कोरिया के होटल में आग लगने से 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया..
सोल, 18 दिसंबर । दक्षिण कोरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रविवार रात एक होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:01 बजे लगी। आग के धुएं के कारण या पीठ और टखने में दर्द के बाद 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया।
अग्निशमन अधिकारियों ने लगभग 140 अग्निशामकों और 49 उपकरणों को घटनास्थल पर भेजा। आग पर लगभग डेढ़ घंटे बाद काबू पाया गया। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट