उप्र: गौतमबुद्ध नगर में एनटीपीसी कार्यालय पर धरना दे रहे कई किसान बीमार हुये..
नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर-24 में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के कार्यालय पर धरना दे रहे कई किसान ठंड लगने के कारण बीमार हो गए।
भारतीय किसान परिषद ने 35 लोगों के बीमार होने का दावा किया है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने किसानों के बीमार होने की पुष्टि की है, लेकिन संख्या की जानकारी नहीं दी।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि 24 गांवों के किसान सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।
उन्होंने दावा कि बीती रात 35 किसान ठंड लगने के कारण बीमार हो गए, इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुछ किसानों के बीमार होने की सूचना है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, उन्होंने बीमारों की संख्या नहीं बताई।
उन्होंने कहा कि किसानों को धरना के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 24 गांवों के किसान उन वादों पूरा किये जाने की मांग कर रहे हैं, जो वादे भूमि अधिग्रहण के समय किये गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनटीपीसी की तरफ से जमीन लेते समय कहा गया था कि शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ सुविधा एवं गांवों के लिए सड़क संपर्क बेहतर होगा जबकि आज स्थिति इसके विपरित है।
सियासी मियार की रीपोर्ट