Saturday , January 4 2025

शाहरूख खान की फिल्म डंकी का गाना बंदा रिलीज..

शाहरूख खान की फिल्म डंकी का गाना बंदा रिलीज..

मुंबई, । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म डंकी का गाना बंदा रिलीज हो गया है। शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में है। फिल्म डंकी का गाना ‘बंदा’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है।शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा….वादों का इरादों का और अपने यारों का यार और एक और यार दिलजीत दोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है। हार्डी को सभी के प्यार के लिए बंदा बनाने के लिए धन्यवाद और प्यार पाजी। इस गाने में शाहरुख और तापसी के लिए दूसरों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट