प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज…
मुंबई,। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार के ट्रेलर में प्रभास, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म सालार में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। फिल्म सालार की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की है। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में सुलतान का किरदार निभा रहे हैं, जो एक विलेन है, वहीं उनके दोस्त जिगरी दोस्त के रोल में प्रभास हैं जो बाद में उनके दुश्मन बन जाते हैं। सालार का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म सालार 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट