Saturday , January 4 2025

एम्बैसी रीट से बाहर निकली ब्लैकस्टोन, समूची 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,100 करोड़ रुपये में बेची.

एम्बैसी रीट से बाहर निकली ब्लैकस्टोन, समूची 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,100 करोड़ रुपये में बेची.

नई दिल्ली, 20 दिसंबर । वैश्विक कोष ब्लैकस्टोन ने शेयर बाजारों में थोक सौदे में एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में अपनी समूची 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,100 करोड़ रुपये में बेच दी है।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपनी यूनिट करीब 316 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेची हैं।

कुछ मौजूदा यूनिटधारकों ने इसमें भाग लिया है। उन्होंने बताया कि एसबीआई म्यूचुअल फंड एक नया निवेशक है।

एम्बैसी ऑफिस पार्क रीट भारत का पहला रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) है जो वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन और बेंगलुरु स्थित रियल्टी फर्म एम्बैसी समूह द्वारा प्रायोजित है। सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद इसे 2019 में सूचीबद्ध किया गया था।

पिछले साल ब्लैकस्टोन ने एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में अपने शेयर बेचकर लगभग 32.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,650 करोड़ रुपये) जुटाए थे।

इस सौदे के बाद एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत रह गई थी।

एम्बैसी रीट बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नौ बुनियादी ढांचे जैसे कार्यालय पार्क और चार सिटीसेंटर कार्यालय भवनों के 4.53 करोड़ वर्ग फुट पोर्टफोलियो की मालिक है।

सियासी मियार की रीपोर्ट