द डिस्पोजल कंपनी और नागिन सॉस ने खाद्य उद्योग में टिकाऊ प्रक्रियाएं को बढ़ावा देने के लिए किया करार…
नई दिल्ली, 22 दिसंबर । द डिस्पोजल कंपनी (टीडीसी) ने प्लास्टिक प्रदूषण संकट को कम करने और खाद्य उद्योग में टिकाऊ प्रक्रियाएं को बढ़ावा देने के लिए नागिन सॉस के साथ एक करार किया है।
द डिस्पोजल कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी की संस्थापक भाग्यश्री जैन ने कहा, ‘‘नागिन सॉस के साथ हमारी साझेदारी स्थिरता और पर्यावरण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम इस तरह की साझेदारी के जरिए खाद्य जगत में ‘वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसेज’ में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”
वहीं नागिन सॉस के संस्थापक अर्जुन रस्तोगी ने कहा, ‘‘डिस्पोजल कंपनी के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ और दायित्वपूर्ण व्यवसाय करने के हमारे मूल्यों से मेल खाती है।”
टीडीसी अपशिष्ट कम करने और प्लास्टिक को एक बहुमूल्य संसाधन में बदलने के लिए पहचानी जाती है। वहीं नागिन सॉस कई तरह के मसालों के स्वाद से लैस सॉस बनाती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट