Friday , January 10 2025

ओडिशा : पेड़ से टकराने के बाद यात्री वैन पलटी, 12 पर्यटक घायल.

ओडिशा : पेड़ से टकराने के बाद यात्री वैन पलटी, 12 पर्यटक घायल.

भुवनेश्वर, 22 दिसंबर । ओडिशा के पुरी जिले में कोणार्क के पास शुक्रवार को एक वैन पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे कम से कम 12 पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भद्रक जिले के तिहिडी इलाके से 20 से अधिक पर्यटकों के लेकर वैन कोणार्क जा रही थी।

शुक्रवार को तड़के वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गया।

कोर्णाक में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर स्थित है।

पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई।

उसने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और उन्हें गोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए चार पर्यटकों को भुवनेश्वर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

उसने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। कोणार्क पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट