राज्यपाल ने शीतला धाम में दर्शन-पूजन किया और बच्चों को उपहार बांटे..
कौशांबी (उप्र), 22 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कड़ा धाम में माता शीतला के दर्शन किए और दर्शन के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को उपहार बांटे।
प्रदेश की राज्यपाल पटेल अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम पहुंची। उन्होंने कड़ा धाम में माता मंदिर पहुंचकर माता शीतला का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान कौशांबी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद सोनकर और भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं अन्य नेता साथ में मौजूद रहे।
आनंदीबेन पटेल शीतला धाम में दर्शन एवं पूजन के पश्चात सिराथू तहसील के थुलगुला गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। उन्होंने बच्चों को उपहार दिए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट