डंकी और सालार के बीच बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रणबीर कपूर की एनिमल..
मुंबई, 25 दिसंबर । रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त थी और इसे लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. लेकिन रिलीज के 20 दिन के बाद फिल्म की दीवानगी अब कम हो रही है. इसकी वजह डंकी और सालार का बड़े पर्दे पर छा जाना है. जहां रणबीर की फिल्म ने अब तक कमाल का कलेक्शन किया था तो वहीं अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने चौथे शनिवार यानी 23वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ एनिमल का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 554.44 करोड़ हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड बात करें तो, फिल्म का कलेक्शन 864.21 करोड़ पहुंच गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. रिलीज के बाद से ही रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर एनिमल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी. पहले हफ्ते फिल्म ने 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. तो वहीं, दूसरे हफ्ते एनिमल ने 139.26 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 54.45 करोड़ रहा.एनिमल को साउथ के जाने माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं. डंकी और सालार रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर की एनिमल की कमाई की रफ्तार थमती नजर आ रही है.
सियासी मियार की रीपोर्ट