100 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी शाहरूख खान की फिल्म डंकी…
मुंबई, 25 दिसंबर । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।पठान और जवान के बाद डंकी इस साल की शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है।’डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अ
च्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।डंकी ने चार दिनो में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।वहीं फिल्म डंकी ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में है।
सियासी मियार की रीपोर्ट