Friday , January 10 2025

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुयी..

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुयी..

शीनिंग, 25 दिसंबर । चीन के उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र में हाल ही में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
किंघई आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सोमवार को बताया कि किंघई प्रांत में मृतकों की संख्या 18 से बढ़कर 32 हो गई है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। इस दौरान,बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विभाग के अनुसार, उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र गांसु और किंघई प्रांतों में 18 दिसंबर को आये भूकम्प की 6.2 तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी थी। इससे व्यापक रूप से क्षति हुयी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट