Wednesday , January 1 2025

आरबीजेड ज्वेलर्स की शेयर बाजार में सपाट शुरुआत..

आरबीजेड ज्वेलर्स की शेयर बाजार में सपाट शुरुआत..

नई दिल्ली, 27 दिसंबर । आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर ने बुधवार को शेयर बाजारों में अपने 100 रुपये के निर्गम मूल्य पर ही सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई और एनएसई पर कंपनी का शेयर 100 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

बाद में, बीएसई पर यह 4.99 प्रतिशत चढ़कर 104.99 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।

एनएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर पहुंच गया। इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 419.96 करोड़ रुपये रहा।

आरबीजेड ज्वेलर्स के 100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 16.86 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ एक करोड़ शेयरों का है। इसके लिए मूल्य दायरा 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट