गन्स एंड गुलाब्स के सीजन 2 की हुई घोषणा, सामने आया पहला वीडियो..
मुंबई, 30 दिसंबर साल 2023 में रिलीज हुई राजकुमार राव और दुलकर सलमान की क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स ने ओटीटी पर जमकर गर्दा उड़ाया था. दर्शकों की तरफ से नेटफ्लिक्स के इस सीरीज को खूब पसंद किया गया. वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने जा रहा है. गन्स एंड गुलाब्स के सीजन 2 की हुई घोषणामशहूर निर्देशक राज और डीके ने गन्स एंड गुलाब्स के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. नेटफ्लिक्स ने एक सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जो बेहद मजेदार है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि खाली हाथ नहीं, गन्स एंड गुलाब्स का नया सीजन लेकर आए हैं…वहीं एक बार फिर राजकुमार राव पाना टीपू के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि गन्स एंड गुलाब्स का दूसरा सीजन भी राव और राज एंड डीके टीम को तीसरी बार एक साथ लाएगा. राजकुमार राव ने पहले कहा था कि उन्हें फिल्ममेकर डुओ के साथ काम करने में मजा आया क्योंकि वे अनकन्वेंशनल और लीक से हटकर कॉन्टेंट बनाते हैं. राव ने शो के पहले सीजऩ में यादगार पाना टीपू के किरदार के लिए कई बेस्ट एक्टर और परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वेब सीरीज का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा. वहीं शो पर काम करने वाले एक सूत्र ने कहा है कि इस बार राजकुमार राव दर्शकों के लिए दूसरे सीजन में डेडली गैंगस्टर के रूप में बहुत कुछ लेकर आने वाले हैं. वहीं दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सियासी मियार की रीपोर्ट