Sunday , December 29 2024

सालार और डंकी की आंधी के बीच डटी हुई है एनिमल, 900 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म..

सालार और डंकी की आंधी के बीच डटी हुई है एनिमल, 900 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म..

मुंबई, 01 जनवरी)। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी की रिलीज के बाद भी एनिमल बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और हर दिन कमाई कर रही है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज को चार हफ्ते हो चुके हैं. जानिए इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.रणबीर कपूर की एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म तेजी से 900 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इन दिनों सालार और डंकी का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. इस बीच भी एनिमल लगातार कमाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने दुनियाभर में 888 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े 30 दिनों के हैं.भारत में भी एनिमल की छप्परफाड़ कमाई हो रही है. फिल्म 550 करोड़ रुपये से सिर्फ कुछ दूरी पर है. रणबीर कपूर की फिल्म ने 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार को 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब तक एनिमल भारत में 543.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.बताते चलें कि 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई एनिमल रणबीर कपूर के करियर हाईएस्ट ग्रोसिंग मूवी बन गई है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने अब तक इतना कलेक्शन नहीं किया है. एनिमल का निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं, जिन्होंने इससे पहले अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है. एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.

सियासी मियार की रेपोर्ट