Saturday , December 28 2024

हावड़ा-बैंडेल रेलमार्ग पर पटरी में दरार, ट्रेनों का परिचालन रोका गया..

हावड़ा-बैंडेल रेलमार्ग पर पटरी में दरार, ट्रेनों का परिचालन रोका गया..

हुगली, 01 जनवरी । हावड़ा-बैंडेल रेलमार्ग पर पटरी में दरार आ जाने से सोमवार सुबह ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। छातुगंज क्षेत्र के शेवड़ाफुली स्टेशन के पास लाइन नंबर छह पर सुबह करीब साढ़े सात बजे दरार देखे जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

पटरी की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

इस वजह से शेवड़ाफुली स्टेशन में डाउन लाइन पर कई ट्रेनें रुकी रहीं। कुछ ट्रेनों को रिवर्स लाइन से धीमी गति से निकाला जा रहा है। कुछ को वैकल्पिक लाइन से हावड़ा भेजा गया। रेलवे इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं।

सियासी मियार की रेपोर्ट