Friday , January 10 2025

मध्य प्रदेश के हरदा में अज्ञात वाहन से टक्कर से दो की मौत..

मध्य प्रदेश के हरदा में अज्ञात वाहन से टक्कर से दो की मौत..

हरदा, । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार एक व्यक्ति और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा मंगलवार देर रात रेहटगांव थाना क्षेत्र के नंदवा गांव में हुआ।

तेमगांव के पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रमोहन मर्सकोले ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसपर सोदलपुर के दो लोग यात्रा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कोरकू (21) और राजेश कोरकू (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

सियासी मियार की रेपोर्ट