Monday , January 6 2025

‘बिग बॉस 17’ : आयशा ने अंकिता के सामने एक्ट के जरिए बताया कि कैसे विक्की ने पकड़ा था सना का हाथ.

‘बिग बॉस 17’ : आयशा ने अंकिता के सामने एक्ट के जरिए बताया कि कैसे विक्की ने पकड़ा था सना का हाथ.

मुंबई, 06 जनवरी । शादीशुदा कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच का रिश्ता रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर उलझा हुआ है। हाल ही में, घरवाले गार्डन एरिया में बैठे थे, तभी आयशा खान ने उस इंसिडेंट का जिक्र किया, जहां विक्की को सना रईस खान का हाथ पकड़े देखा गया था।

हालिया एपिसोड में विक्की ने आयशा खान से पूछा कि क्या उन्होंने शो में हुई कोई खास इंसिडेंट देखी है। जब आयशा इनकार करती है, तो विक्की मजाक में आयशा से कहते हैं कि वह किसी काम की नहीं है क्योंकि उसे कोई जानकारी नहीं है और उसने एपिसोड भी नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि आयशा ने सना रईस खान और उनकी सिर्फ एक ही रील देखी है, जब मन्नारा और अंकिता ने आयशा से पूछा कि विक्की और सना कैसे हाथ पकड़ रहे थे, तो आयशा ने एक्ट करके दिखाया और कहा, ”मैंने देखा और सोचा कि क्या हो गया है इस आदमी को, ये अंकिता लोखंडे का पति क्या कर रहा है।”

विक्की ने कहा, “अंकिता लोखंडे के भी क्लिप्स बनेंगे तो वो समझ जाएंगे क्यों कर रहा था उसका पति।” ‘बिग बॉस 17’ कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट