Thursday , January 2 2025

कतर के विश्वविद्यालय में नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी..

कतर के विश्वविद्यालय में नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी..

ठाणे, 06 जनवरी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह मामला शुक्रवार को अंबरनाथ पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”पीड़ित (32) अंबरनाथ के गौतम नगर इलाके का रहने वाला है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भर्तीकर्ता बताकर उससे फोन और ईमेल के जरिए संपर्क किया और उसे कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने की पेशकश की। ”

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने उससे पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, वीजा संबंधी प्रक्रिया और चिकित्सा जांच के लिए पैसे देने को कहा। पीड़ित ने विश्वास कर अगस्त और अक्टूबर 2023 के बीच जालसाजों को 2,28,600 रुपये हस्तांतरित कर दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेकिन, जब पीड़ित ने जानना चाहा कि उसकी नियुक्ति कब होगी तो जालसाजों ने उसे गोलमोल जवाब दिया। आखिरकार, उसने पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट