Thursday , January 9 2025

पॉलिटेक्निक में छात्रा ने फांसी लगायी.

पॉलिटेक्निक में छात्रा ने फांसी लगायी.

बलिया (उप्र),। जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के छात्रावास में एक छात्रा ने कथित रूप से अपने प्रेमी से अनबन के कारण फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के छात्रावास में बुधवार की रात्रि आई टी प्रथम वर्ष की छात्रा अंशु (20 वर्ष) ने पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मेस से खाना खा कर लौटी अन्य छात्राओं ने जब अंशु क़ो खाना खाने के लिये आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। छात्राओं ने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो अंशु को फांसी पर लटके देखकर उन्होंने शोर मचाया।

छात्राओं के शोर को सुनकर कार्यवाहक वार्डन घटना स्थल पर पहुंची तथा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका कानपुर की रहने वाली थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि अंशु की अपने प्रेमी से अनबन हो गयी थी और संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट