बोलीविया में दो वाहनों की टक्कर में सात की मौत, दो घायल..
जनवरी \या के पश्चिमी प्रांत ओरुरो में शनिवार को आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि ओरुरो के चल्लापाटा में एक वैन और एक बस के बीच आमने सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। हादसे में मारे गये लोगों में से छह लोग वैन में सवार थे। वैन के विपरीत लेन में चले जाने के कारण उसकी टक्कर तारिजा से ला पाज की ओर जा रही बस से हो गयी। हादसे में बस में सवार एक यात्री की भी मौत हो गयी।
सोशल मीडिया और स्थानीय टेलीविजन पर साझा की गयी तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर से वैन पूरी तरह नष्ट हो गयी, जबकि बस का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।..
सियासी मियार की रीपोर्ट